अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस को टैरिफ को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि यदि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन गाजा शांति बोर्ड में शामिल होने से इनकार करते हैं, तो फ्रांस की मशहूर वाइन और चैंपेन पर दो सौ प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा. ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि मैक्रोन ने इस शांति बोर्ड में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.