डोनाल्ड ट्रंप को साल 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला है. ट्रंप ने कई बार दावा किया था कि उन्होंने जगह-जगह शांति स्थापित की है और सीजफायर कराए हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच भी शांति प्रयास शामिल थे. हालांकि भारत की तरफ से स्पष्ट जवाब के बाद ट्रम्प का दावा विवादित रहा. कई देशों ने उनके समर्थन में आवाज़ उठाई थी, लेकिन आखिरकार नोबेल समिति ने इस पुरस्कार का अधिकार मरिया कोरिना मचाडो को दिया है.