शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एक मरीज के साथ डॉक्टर द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. मरीज अर्जुन पवार अस्पताल में एन्डोस्कोपी करवाने के लिए आया था, लेकिन सांस की दिक्कत के कारण उसे दूसरे वार्ड के बिस्तर पर लेटाया गया. आरोप है कि डॉक्टर ने पहले मरीज से दुर्व्यवहार किया और फिर मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. मरीज के अभिभावक अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. वीडियो में सुनाई देता है कि डॉक्टर और मरीज के बीच बहस हुई जिसमें डॉक्टर ने ताना मारते हुए अचानक मारपीट शुरू कर दी. यह घटना चिकित्सा व्यवस्था और मरीजों के अधिकारों पर सवाल खड़े करती है.