बेतिया जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही जिले भर में हड़कंप मच गया. बैरिया प्रखंड के पखनाहा बाजार निवासी मुराद अनवर की मां प्रधानमंत्री मत्स्य योजना की लाभुक थीं.