हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली की अवैध मस्जिद को लेकर तनाव फिर बढ़ गया है. हिंदू संघर्ष समिति ने मस्जिद के बिजली-पानी की सप्लाई कटाने की मांग को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. अदालत ने पहले ही इस मस्जिद को अवैध करार देकर इसे गिराने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक बिजली-पानी का कनेक्शन नहीं काटा गया.