फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' का 14 साल बाद सीक्वल लेकर आ रहे डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी चर्चा में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुए दिबाकर बनर्जी ने 'एलएसडी-two' को लेकर कहा कि 'फिल्म का सब्जेक्ट काफी चैलेंजिंग और एक्सपोज करने वाला है, ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती इसे सेंसर बोर्ड से पास कराने की थी'. फिल्म में न्यूड सीन्स और अडल्ट कंटेंट को लेकर दिबाकर बनर्जी ने कहा कि 'हम न्यूडिटी पर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि फिल्म का सब्जेक्ट ही वही है'.