ससुराल सिमर का फेम Dipika Kakar लंबे समय बाद सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. दीपिका की इन दिनों खूब चर्चा है. शो से उनके हर दिन नए प्रोमो सामने आ रहे हैं, फैंस के बीच उनका जबरदस्त बज है. दीपिका ने बताया कि वो ये सब कितना मिस कर रही थीं.