बिग बॉस 19' फेम तान्या मित्तल की इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है. अपने स्टाइल और बड़ी-बड़ी बातों के चलते वह फैंस के बीच छाई रहती हैं. तान्या खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताती हैं और कहती हैं कि वो सात्विक और पूजा-पाठ करने वाली हैं. यहां तक कि पहले के कुछ एपिसोड में ये भी सुना गया था कि नॉन-वेज बने हुए बर्तनों में खाना तक नहीं खाती और ना साफ करती हैं. इस बीते हफ्ते शो से एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें तान्या, अमाल मलिक से खाना खाने के लिए कह रही हैं