दीया मिर्जा ने पति वैभव रेखी की पहली शादी से हुई बेटी समायरा को लेकर खुलासा किया और बताया कि वो उन्हें अब भी अपनी मां नहीं मान पाई है. दीया ने एक बातचीत में इसका जिक्र किया और बताया कि वो अपने स्टेप-फादर के साथ बड़ी हुई हैं, तो जानती हैं ये कैसा होता है.