बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि वह बिहार का कर्ज कभी नहीं चुका पाएंगे. मौका मिलने पर वह बिहार चले आते हैं. 6 जुलाई की यात्रा के दौरान शास्त्री ने रास्ते में चेलों से कहा कि एक मठ बिहार में भी होना चाहिए. अब 5 या 6 महीनों में निर्णय ले लेंगे कि बिहार में कहां मठ बनाना चाहिए.