उत्तरकाशी के धाराली में आपदा राहत कार्य जारी है. SDRF, NDRF, सेना और वायुसेना ने अब तक 1,308 लोगों को सुरक्षित निकाला है, जबकि 68 लोग लापता हैं. इंसीडेंट कमांड पोस्ट, नावें, हेलिकॉप्टर और मेडिकल टीमें राहत मिशन में जुटी हैं.