मध्य प्रदेश के धार में गुरुवार की सुबह 24 वर्षीय सिरफिरे ने धारदार हथियार से एक बच्चे की उसकी मां के सामने हत्या कर दी. बताया जाता है कि हत्या को सिरफिरे ने उस वक्त अंजाम दिया, जब बच्चा खेल रहा था. इस घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई भी कर दी.