धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से नवजात बच्चे की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. टुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक आदिवासी दंपती का नवजात बेटा महिला एवं प्रसूति विभाग के वार्ड से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और परिजन रो-रोकर बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाते रहे.