झारखंड के धनबाद की एक स्कूल टीचर को प्यार में ऐसा धोखा मिला, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी. छह साल से प्यार के सागर में गोते लगा रही आफरीन को उस वक्त गहरा सदमा पहुंचा, जब वो निकाह की मांग को लेकर धनबाद से चलकर प्रेमी के घर बिहार में झाझा पहुंची. लेकिन यहां प्रेमी के परिजनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसमें वह जख्मी हो गई. अब आफरीन ने जमुई एसपी के दरवाजे पर गुहार लगाई है.