वाराणसी में बीते सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के अरघे में एक महिला गिर गई थी और फिर उसी पर पुरुष श्रद्धालु भी गिर पड़े थे. इस मामले में कार्रवाई का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. घटना वाले दिन ही जहां मंदिर प्रशासन ने अगले आदेश तक स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी, वहीं मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है.