देवेंद्र फडनवीस ने बताया कि मुंबई में ट्रैवल प्लान तैयार करना अब काफी आसान हो गया है. एक सिंगल एप के जरिए जहां से कहीं भी जाना है, वहां के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी मिलती है और आप एक सिंगल टिकट पर एंड टू एंड यात्रा कर सकते हैं. मुंबई में कोस्टल रोड का विकास तेजी से चल रहा है, नरीमन पॉइंट से वरली, बांद्रा से वर्सोवा और वर्सोवा से दहिसर तक सीलिंग का काम प्रगति पर है.