उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम आज लखनऊ में "विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश" विषय के साथ शुरू हुआ. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में राज्य की उपलब्धियों पर गर्व जताया. उन्होंने मजबूत कानून व्यवस्था और जनसेवा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की प्रगति को भी सराहा. गरीबों के लिए बनाए जा रहे नए घर और विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं राज्य की विकास यात्रा का प्रतीक हैं. यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की विकास-oriented छवि को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.