उत्तर भारत में लगातार गिरते पारे के साथ लोगों की समस्याएं अब बढ़ती जा रही है. एक तरफ ठंड की मार तो दूसरी तरफ घने कोहरे का कहर आम जीवन पर काफी असर डाल रहा है. यूपी का बुलंदशहर भी इसी घने कोहरे के चपेट में है, जिसके कारण सड़कों पर गांड़ियों की रफ्तार थम गई है.