दिल्ली के तुर्कमान इलाके में डेमोलिशन का काम अभी बाकी है और इसके लिए आज या कल प्रयास किए जाएंगे. कब्जा खाली हो चुका है और जल्द ही हमारा कब्ज़ा हो जाएगा. संबंधित लोगों से कहा जाएगा कि जितना भी क्षेत्र उनका है, उसमें वे अपना कब्जा जमा लें. हाल ही में काम कर रहे कर्मचारियों पर रात को पथराव हुआ था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई.