गुरुग्राम में पैसों के लेन–देन से जुड़े विवाद में एक डिलीवरी बॉय के अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर पीड़ित को सुरक्षित छुड़ा लिया. पुलिस के अनुसार, यह वारदात चोरी किए गए छह लाख पचास हजार रुपये वापस लेने के इरादे से की गई थी.