दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक UPSC छात्र की मौत के मामले में शुरुआत में इसे आग लगने की घटना समझा गया था। लेकिन पुलिस की जांच के बाद यह हत्या का मामला पाया गया। आरोपियों ने अपने गुनाह को छुपाने के लिए आग लगाई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।