दिल्ली दो दिनों से लगातर तीन डिग्री की कड़ी ठंड से परेशान है। बर्फीली हवाएं और सर्दी ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना रखी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में तापमान और भी गिर सकता है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली एनसीआर में ओरेंज अलर्ट जारी है, जो आने वाले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है।