Delhi-NCR में प्रदूषण कम करने के लिए दूसरा सफल क्लाउड सीडिंग ट्रायल पूरा हुआ. मेरठ से सेसना विमान द्वारा बुराड़ी, खेकड़ा और मयूर विहार क्षेत्रों में 8 फ्लेयर का उपयोग किया गया. कुछ घंटों में हल्की बारिश की उम्मीद है. यह कदम दिल्ली के बढ़ते AQI को कंट्रोल करने के लिए उठाया गया है.