इथियोपिया में 12,000 साल बाद फटा हायली गुबी ज्वालामुखी अब भारत तक प्रभाव दिखा रहा है. 23 नवंबर को हुए इस volcanic eruption से 14 किमी ऊंची राख निकली, जो तेज़ jet stream हवाओं के सहारे लगभग 4,500 किमी का सफर तय कर दिल्ली के आसमान तक पहुंच गई. सैटेलाइट इमेजरी के मुताबिक राख 15,000–45,000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है, इसलिए यह जमीन-स्तर के pollution में खास बढ़ोतरी नहीं करेगी.