दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो ऐसी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. जहां सड़े हुए चावल, लकड़ी के बुरादे और केमिकल से मिलावटी मसाले तैयार किए जा रहे थे. दिल्ली के करावल नगर में स्थित इन फैक्ट्रियों पर छापेमारी के बाद मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने मौके से 15 टन मिलावटी मसाले और कच्चा माल भी बरामद किया है.