दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर अत्यंत गंभीर हो गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर होने के कारण अनेक इलाकों में हवा श्वास के लिए असुरक्षित हो गई है. सर्दी के मौसम में हवा की गति धीमी होने से स्मॉग और कोहरे की चादर छाई हुई है. बुराड़ी, चांदनी चौक और द्वारका जैसे इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 500 तक पहुंच गया है.