दिल्ली ब्लास्ट के बाद चांदनी चौक, मीना बाज़ार, जामा मस्जिद और खारी बावली जैसे ऐतिहासिक इलाकों में सन्नाटा पसरा है. दुकानदार और रिक्शा चालक दहशत और मंदी से जूझ रहे हैं. Old Delhi की गलियां अब मायूसी की गवाह बनी हुई हैं.