राजधानी दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट शहर के सबसे बड़े और बाजारों में शामिल है. ये बाजार शादी से संबंधित खरीदारी के लिए ग्राहकों के लिए पहली पसंद है. यहां लेडिज के डेली सूट से लेकर शादियों के डिजाइनर सूट समेत उससे जुड़ी हर छोटी तमाम चीजों के वेंडर मौजूद हैं. लेकिन 1972 से चल रहे इस मार्केट के कारोबारियों का कहना है कि यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है. मसलन बारिश में यहां का वीर सावरकर मार्ग दरिया में तब्दील हो जाता है. यहां पर बिजली के लटकते तारों से किसी भी तरह के हादसे या अनहोनी का अंदेशा हमेशा बना रहता है. आधुनिकीकरण और ब्रांड इमेज की रेस में क्या है इस मशहूर शॉपिंग एरिया की समस्याएं और मांग. जानने के लिए देखें ये वीडियो.