Delhi Blast Update: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में FSL टीम को 40 से ज्यादा सबूत मिले हैं. जांच में जिंदा कारतूस, गोला-बारूद और दो अलग-अलग प्रकार के Explosives बरामद हुए. एक सैंपल Ammonium Nitrate का बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में Security Alert बढ़ाया है.