दिल्ली में Air Quality लगातार ‘बहुत खराब’ बनी हुई है. कर्तव्य पथ पर 370 AQI के बीच लोग जॉगिंग करते नजर आए. कई इलाकों में हवा ‘गंभीर’ स्तर (Severe AQI) तक पहुंची, जबकि तापमान भी गिर रहा है. पराली और वाहनों का प्रदूषण अब भी बड़े कारण बने हुए हैं.