दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि कल से सभी सरकारी और निजी संस्थानों में पचास प्रतिशत कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य होगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. दिल्ली के उन कंस्ट्रक्शन मजदूरों को दस हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा जिनका काम बंद होने से नुकसान हुआ है. इस फैसले में स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.