दिल्ली सरकार जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी लेकर आने वाली है, जिसमें मिडल क्लास को विशेष राहत दी जाएगी. इस पॉलिसी के ड्राफ्ट के अनुसार, दो पहिया वाहनों को ईवी में बदलने पर पैंतीस से चालीस हजार रुपए तक की भारी सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा कमर्शियल थ्री व्हीलर को ईवी में शिफ्ट करने पर भी सरकार की ओर से अच्छा लाभ मिलेगा. साथ ही, बीस लाख रुपये तक की कीमत वाली पेट्रोल या डीजल वाली कारें जब इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तित होंगी तो उन पर भी सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. यह पॉलिसी पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के साथ-साथ मिडल क्लास परिवारों की आर्थिक मदद करेगी.