दिल्ली में सोमवार को MCD की डॉग कैचर टीम पर हमला हो गया. रोहिणी में डॉग लवर्स ने वैन तोड़ दी, टीम से मारपीट की और पकड़े गए दो कुत्तों को छुड़ा लिया. वैन का शीशा टूट गया और टायर भी पंक्चर कर दिया गया. मामले में FIR दर्ज कर एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.