दिल्ली ब्लास्ट मामले में आदिल की व्हाट्सएप चैट से महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. इस चैट में आदिल पैसों के लिए लगातार आग्रह कर रहा है, खासकर एडवांस सैलरी की मांग कर रहा है. यह बातचीत सितंबर के शुरुआती दिनों की है, जिसमें आदिल डेस्परेट नजर आता है. आदिल को इस मॉड्यूल में ट्रेजरर कहा गया क्योंकि वह पैसे का हिसाब रखता था.