उमर मोहम्मद ने फरीदाबाद से बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश किया, फिर वह लाल किले के पास एक पार्किंग में अपनी कार पार्क करता है. और शाम को लगभग छह बजकर अड़तालीस मिनट पर वह आई ट्वेंटी कार से उसी रुट से आता है. जहां वह उ टर्न लेकर पुलिस पोस्ट के सामने पहुंचता है, जहां उसकी कार में जोरदार धमाका हो जाता है.