Delhi Blast जांच में तुर्की कनेक्शन ने भारत की सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाया है. अंकारा में मौजूद हैंडलर्स से जुड़े आतंकियों, कट्टरपंथी नेटवर्क और तुर्की-पाकिस्तान की बढ़ती साझेदारी ने भारत के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है. क्या Turkey बन रहा है नया Anti-India Terror Hub?