दिल्ली धमाके की जांच अब तेज हो गई है. जांच सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं, बल्कि फरीदाबाद, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में भी एनआईए की टीमें जांच कर रही हैं. उमर एक हैंडलर उकासा के संपर्क में था, जो तुर्की के अंकारा में था. पूरा मॉड्यूल अंकारा के हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहा था.