दिल्ली ब्लास्ट की साजिश में दो कारों का अहम रोल सामने आया है. सफेद कार से धमाका हुआ जबकि लाल कार विस्फोटक लाने और ले जाने के काम में लगी थी. डॉक्टर उमर की लाल कार फरीदाबाद के एक गांव में मिली है और पुलिस उसकी जांच कर रही है. लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में आई ट्वेंटी सफेद कार थी.