दिल्ली के बदरपुर इलाके में तीन लड़कों ने चाकू से एक 22 साल की युवक की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से घसीटते हुए ले जा रहे थे. पुलिस की नजर पड़ी तो तीनों भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.