दीप्ति शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट की पुरानी चुनौतियों और प्रगति को साझा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे 2005 में कम फैसिलिटीज थीं और युवाओं के लिए अकादमी सीमित थीं। 2017 का वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा मोड़ था जिसने टीम की पहचान बनाई.