दीपिका पादुकोण ने बताया है कि बेटी दुआ का फेस कब रिवील करेंगी. एक बातचीत में दीपिका ने बताया कि वो बेटी को वैसी ही नॉर्मल लाइफ देना चाहती हैं, जैसी उनकी खुद की बचपन में थी. ऐसे में दीपिका का इशारा साफ है कि फिलहाल बेटी का फेस रिवील करने का उनका कोई प्लान नहीं है.