टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी अब अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने गृहप्रवेश पूजा के साथ नए घर में एंट्री ली, जिसमें पूरा परिवार साथ नजर आया. देबीना ने अपनी बेटियों को 'घर की लक्ष्मी' बताते हुए नए घर में एंट्री की. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अभी उनके घर को फाइनल टच देना बाकी है.