इस वीडियो में गजा के बच्चों की मौत को लेकर मुफ्ती शमल नदवी और जावेद अख्तर के बीच गहरा संवाद प्रस्तुत किया गया है। इस चर्चा में बच्चों की मौत के कारण और भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाए गए हैं। मुफ्ती साहब ने कहा कि भगवान केवल दयालु ही नहीं बल्कि बुद्धिमान और सर्वज्ञ भी हैं, और इन्सानों को स्वतंत्रता दी गई है। इसलिए किसी दुख या तकलीफ को भगवान का न होना नहीं माना जाना चाहिए।