आंध्रप्रदेश के काशी बुग्गा स्थित वेंकेश्वर मंदिर में एकादशी के मौके पर भगदड़ के कारण दस श्रद्धालु मारे गए. प्रधानमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया. मोकामा कांड में दुलार चंद की गाड़ी से कुचल कर मौत हुई, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फेफड़ा फटने और पसलियां टूटने की बात सामने आई. सम्राट चौधरी ने अपराधियों को छोड़ने से इंकार किया. देखें हेडलाइंस.