कच्छ में पड़ोसियों के बीच झगड़े के दौरान एक भयावह घटना सामने आई है जिसमें 50 वर्षीय करसन माहेश्वरी पर तीन महिलाओं और एक पुरुष ने डीजल डालकर आग लगा दी. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला आरोपी अभी फरार है.