यूपी में मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र का दौलतपुर गांव कभी साइबर ठगी के लिए बदनाम था, लेकिन अब वहीं से अपराध के खिलाफ एक मजबूत पहल सामने आई है. कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा गांव में की गई जागरूकता बैठक के बाद ग्रामीणों ने बड़ा कदम उठाया. साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहे 68 मोबाइल फोन गांववालों ने खुद पुलिस को सौंप दिए. ग्रामीणों ने भरोसा दिलाया कि आगे किसी भी तरह की ठगी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस को पूरा सहयोग दिया जाएगा.