दरभंगा जिले में बुधवार को बागमती नदी में एक किशोरी का शव तैरता हुआ मिला. मृतका की पहचान ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा राजनंदनी कुमारी के रूप में हुई है, जो छब्बीस दिसंबर से लापता थी. शव मिलने की खबर फैलते ही नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच अस्पताल भेजा.