कंज्यूमर अफेयर्स विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बिना CRS मार्क वाले या नकली मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. ऐसे सब-स्टैंडर्ड चार्जर से आग, स्पार्किंग और फोन की बैटरी फटने तक का खतरा है. जानें कैसे पहचानें असली BIS सर्टिफाइड चार्जर.