सुल्तानपुर में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां आर्टिगा सवार बदमाशों ने चौबीस वर्षीय युवक अमन यादव का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. यह पूरी घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के साढ़ापुर गांव के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके वायरल होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई. अमन अपने चचेरे भाई को लेने चांदा बाजार गया था, तभी हमलावर पहुंच गए और जबरन उसे कार में डालकर ले गए. रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि प्रतापगढ़ जिले के इब्राहिमपुर घाट पर गोमती नदी किनारे एक शव पड़ा है. पहचान करने पर शव अमन यादव का निकला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में पता चला कि अमन का विवाद पड़ोसी गांव के मयंक और शिवम यादव से हुआ था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.