फैन्स का पसंदीदा आयकॉनिक क्राइम ड्रामा सीरीज CID छोटे पर्दे पर लौट रहा है. दरअसल, हुआ यूं कि CID का सोनी टीवी ऑफीशियल के इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि ये सीआईडी का प्रोमो है.